देवल संवाददाता, आजमगढ़। सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 19.02.2024 को सुबह करीब 10.15 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय पत्नी सुभाष चन्द पाण्डेय घर के सामने झाडू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड खीच कर भाग गया। जो CCTV कैमरे मे कैद है । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 103/24 धारा 392 भादवि दिनांक 19.02.2024 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत किया गया। एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 103/24 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष व मु0अ0सं0 648/24 धारा 3/ 25 शस्त्र अधि. से सम्बन्धित अभि. 2. विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 35 वर्ष को दि. 02.12.2024 को समय करीब 13.16 बजे तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। कपिल रैदास पुत्र बेदप्रकाश निवासी छोटा खानपुर डेरा भागीरथ थाना झिझाना जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष पूछने पर बताया कि दिनांक 19.02.2024 को आजमगढ़ शहर के हीरापट्टी में हम अपने साथी शोभित उर्फ कल्लू गौतम व सुमित रैदास के साथ व एक साथी और के साथ मिलकर एक महिला का गले का सोने का चैन (सीकड) छीनकर लेकर हमलोग भाग गये थे । जिसमें शोभित उर्फ कल्लू व सुमित पहले ही पकड़े गये हम लोग सोने का चैन बेचकर पैसे आपस में बाँट लिये थे जो पैसा मेरे हिस्से में था ।
एसटीएफ गाजियाबाद व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त/इनामिया 50000 रू गिरफ्तार
दिसंबर 03, 2024
0
Tags