देवल संवाददाता, विवेकानंद चौहान ,मऊ। हलधरपुर थाना से सटे बाजार में स्थित यूनियन बैंक के सामने शनिवार को दिन के लगभग पौने बारह बजे मऊ के तरफ से बलिया को जा रहे एक ट्रेलर ने सामने से आ रहे एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक ही पर बाइक सवार बबीता(30 वर्ष)पत्नी शैलेश राजभर एवं उसकी मां फूलमती(50) पत्नी मुन्नीलाल तथा बाइक चालक भूपेंद्र उर्फ सिंटू राजभर निवासी सिसवार,थाना गढ़वार,जनपद बलिया गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान सामने से आ रहा एक अन्य बाईक सवार अंकित उर्फ पप्पू चौहान पुत्र स्वर्गीय नगीना निवासी भुड़सुरी थाना हलधरपुर भी उक्त अनियंत्रित टेलर की चपेट में आकर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजवाने के साथ ही उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर(यू.पी.53/एफ.टी.3639 ) तथा उसके चालक धीरेंद्र यादव पुत्र चंद्रभान यादव निवासी कोईलगढ़हा,थाना सूरौला पैकवली,जनपद देवरिया को हिरासत में ले लिया गया है।उधर इलाज के लिए अस्पताल ले समय बबीता एवं उसकी मां फूलमती की रास्ते में ही मौत हो गई।घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त ट्रेलर चालक जो मऊ की तरफ से आ रहा था अपने कान के पास मोबाइल लगाकर बात कर रहा था और घटना स्थल पर पहुँचते-पहुँचते सड़क पर तीव्र मोड़ होने के से अचानक ब्रेक लेने के कारण ट्रेलर का केबिन वाला हिस्सा अनियंत्रित हो कर तेजी से दाहिने घूम गया और बाइक सवारों को रौंद डाला।घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बबीता गर्भवती थी। अतः वह उसी सिलसिले में दवा आदि के लिए अपनी माँ को लेकर मऊ जा रही थी कि रास्ते में यह हादसा हो गया।बबीता की शादी हलधरपुर थाने के गोबरिया गाँव में शैलेश राजभर के साथ हुई है। कुछ समय पहले वह अपने मायके चली गई है।जहाँ से दवा लेने जा रही थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक की लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा किया और कहा कि चालक की लापरवाही की वजह से कई जिंदगियां खतरे में पड़ गई। वैसे कुछ लोगों का यह भी कहना था कि उक्त स्थान पर तीव्र मोड़ है अतः यहां ब्रेकर की व्यवस्था भी आवश्यक है।
अनियंत्रित ट्रेलर ने दो बाइकों को रौंदा,दो महिला की मौत,दो गंभीर रूप से घायल
नवंबर 03, 2024
0
Tags