कृष्ण कुमार तिवारी, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर, दैनिक देवल |
विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, अकबरपुर में मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम) को सामान्य एवं ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों को उनके कार्यों, दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग पूर्ण मनोयोग से अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें, निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के उपरांत की समस्त गतिविधियों एवं इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भलीभांति अवगत हो लें। और सभी कार्मिक अपने कार्यों, दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी प्रमाण-पत्र) तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराए गए मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कार्मिकों को सामान्य प्रशिक्षण यथा- वास्तविक मतदान तिथि के एक दिन पूर्व (पोलिंग पार्टी रवानगी के दिन) के कार्यों व दायित्व की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मतदेय स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही, बूथ व्यवस्था, वास्तविक मतदान के दिन की कार्यवाही, मॉक पोल, ईवीएम मशीन के संयोजन, विशेष परिस्थिति आने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली प्रक्रिया, मतदान समाप्ति के बाद की जाने वाली कार्यवाही आदि के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को ईवीएम का प्रशिक्षण यथा- वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना, मॉक पोल, स्पेशल टैग लगाना, ईवीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में क्रमवार प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदान कार्मिकों से प्रशिक्षण का फीडबैक लेकर प्राप्त त्रुटियों का तत्काल समाधान भी किया गया। इस अवसर पर मतदान कार्मिकों को मतदान प्रतिशत संकलन ऐप के विषय में भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण आनंद कुमार शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए/अपर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अनिल कुमार सिंह, एसडीएम टांडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।