देवल संवाददाता, जहानागंज, आजमगढ़। दिनांक 12.08.2024 को वादी मुकदमा अखिलेश पाण्डेय पुत्र श्री माता प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम बोहना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बहमराह विवेक सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह निवासी ग्राम बोहना थाना जहानागंज जपनद आजमगढ़ के साथ उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.08.2024 को वादी के खेत में लगा विद्युत मोटर किर्लोस्कर 3HP गांव के ही विवेक सिंह उपरोक्त का मोटर Crompton Body No.- NG17 है जिसके उपर नीले रंग से पेण्ट किया गया है को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-422/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता 2023,बनाम अज्ञात चोर, पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 ओम प्रकाश यादव द्वारा की जा रही थी अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । दिनांक 15.08.2024 को उ0नि0 ओम प्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त प्रदीप पासवान पुत्र पूजन पासवान निवासी छपरा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ उम्र करीब 30 वर्ष को चोरी गये सामान चोरी की गयी 02 विद्युत मोटर व चोरी गयी सायकिल के पार्ट्स, 02 किलो 200 ग्राम नाजायज गाँजा व घटना में प्रयुक्त एक टेम्पो के साथ सुहवल तिराह से समय 01.20 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0 425/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अभियुक्त प्रदीप पासवान उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 10.8.24 की रात को बोहना सिवान मे दो स्थान से चुराये थे । जिसे नीचे उतारकर खोलकर देखा गया तो एक बोरी मे रखा विद्युत मोटर जिस पर किर्लोस्कर 3 HP SR NO- A19YKF001231 तथा दूसरे बोरी मे रखा बिद्युत मोटर पर CROMPTON BODY NO- NG 17 अंकित है जिस पर नीला रंग का पेन्ट लगा हुआ है । चोरी साइकिल पार्ट्स के सम्बन्ध में बताया कि साहब इस बोरी मे मै और मेरा साथी प्रद्युम्न दोनो साथ मिलकर दिनांक 18.6.24 की रात्रि मे सुहवल बाजार मे स्थित एक साइकिल की दुकान मे पीछे के हिस्से के दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसकर साइकिल के पुराने व नये पार्ट को चोरी कर लिये थे उस दुकान मे कुछ टायर और ट्यूब और पुराने सामान मिला था । टायर ट्यूब को हम लोग ले जाकर मोहम्दाबाद रेलवे स्टेशन पर बेच दिये थे उसमे हम लोग 5000 रूपया मिला था जिसको हम दोनो आधा आधा बाट लिये थे वह रूपया मुझसे खर्च हो गया ।