कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | विकास खण्ड जहांगीर गंज मे 78 वा स्वंतत्रता दिवस सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में देश के शहीदों को नमन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। चित बहाल बालिका इंटर कालेज पूरनपुर के एनसीसी कैडेटों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।प्रधानाचार्या सुषमा सिंह छात्र छात्राओं को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।राजेसुल्तानपुर के तरौना बासगांव में सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल पुरम के भईया बहिनों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया मु्ख्य अतिथि थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने स्वंतत्रता दिवस के बारे बच्चो को विस्तृत जानकारी दी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पाठक ने कहा कि हमारे देश को सरदार भगत सिंह, चंदशेखर आजाद जैसे लोगों की आवश्यकता है।आर के मेमोरियल पब्लिक स्कूल देवरिया बुजुर्ग मे स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, प्रहसन कर लोगों का मन मोहा। प्रबन्धक राकेश तिवारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनको हौसला अफजाई की।मां कबूतरा देवी सत्यभामा महिला महाविद्यालय मुबारकपुर पिकार मे महाविद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आए हुए अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्राचार्य चन्द्र कुमार चर्तुवेदी और प्रबन्धक आरती त्रिपाठी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है और हमको अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निभानी चाहिए।