मऊ। दोहरीघाट निरीक्षण के लिए जा रहे वाराणसी रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव को इंदारा स्टेशन पर जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार गोयल के नेतृत्व में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।बताया कि इंदारा जंक्शन से दोहरीघाट रेल प्रखंड पर आमान परिवर्तन हो गया और रेल का संचालन कर दिया गया। इस रेल प्रखंड पर 24 घंटे में केवल एक बार मऊ जंक्शन से ट्रेन चलकर बाया इंदारा दोहरीघाट से प्रयागराज तक जाती है। इस समय सारिणी से जनपद के लगभग आधे हिस्से की आबादी आवागमन से वंचित रह जाती है। सुबह की ट्रेनें उत्सर्ग एवम् चौरी चौरा एक्सप्रेस से मेल होता तो यात्रीगण समय से दोहरीघाट तक पहुंच जाते साथ ही दोहरीघाट स्टेशन से डाउन करने पर समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों से विद्यार्थीयो,छोटे-छोटे व्यापारियों,सरकारी सेवा करने वाले कर्मचारी जो जिला मुख्यालय तक जाते हैं,स्वास्थ्य के प्रति इलाज कराने जिला तक जाने वाले जनपद न्यायालय,तहसील,जिला मुख्यालय पर मुकदमा देखने वाले व्यक्तियों, तथा बुनकर बाहुल्य घोसी कोपागंज, अदरी,मऊ के बुनकरों को उचित समय पर सुविधाएं प्रदान की जा सकती है।1-डीएम०यू० ट्रेन की समय सारणी इन्दारा जं० पर सुबह 07 बजे एवं दोहरीघाट 09 बजे नियत किया जाय तथा मऊ से आनंद विहार तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को बाया इंदारा दोहरीघाट से चलाने एवम् इंदारा जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव किया जाय।2-इंदारा जंक्शन से चारों दिशाओं उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम को ट्रेनें गुजरती है को पूर्वांचल का विकास की दृष्टि से देखते हुए मंडुवाडीह स्टेशन के तर्ज पर इंदारा जंक्शन को टर्मिनल स्टेशन घोषित किया जाए।3-कोपागंज स्टेशन पर एक रेलवे ट्रैक बढ़ाते हुए उत्तरी केबिन को स्थाई किया जाय। 04. कोपागंज स्टेशन के दक्षिणी केबिन जहाँ से कोपागंज से कसारा के लिए जाते है जो काफी व्यस्ततम रोड है,जिस पर ओवरब्रीज बनवाया जाय।5-इंदारा जंक्शन के दोनों तरफ घनी आबादी, संत फ्रांसीसी स्कूल नेशनल इंटर कॉलेज इंदारा प्राथमिक विद्यालय,फार्मेसी कॉलेज जहां हजारों की तादात में छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं,लेकिन कोयले का रैक होने के नाते प्रदूषण युक्त हवा एवम गंदगी फैलती है। ऐसी स्थिति में जनहित को दृष्टिगत रखते हुए इंदारा जंक्शन से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय। ज्ञापन देने वालो में जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार,संतोष कुमार,प्रताप कुमार,संजय कुमार,विजय,अनिल कुमार,अरविंद आदि शामिल रहे।