देवल संवाददाता, इन्दारा। संत जोसेफ इंटर कॉलेज इंदारा मिशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य बी मिंज ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया है। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। विद्यालय की कुछ छात्राएं रानी लक्ष्मीबाई,भारत माता,सरोजिनी नायडू की वेशभूषा में भी नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत गीतों के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी गीतों,भाषण आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बी मिंज ने कहा कि हमें सदैव उन देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए तथा राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करने की शिक्षा दी। इस दौरान फादर बी मिंज,उप फादर किशोर मार्को,योगेंद्र,सिस्टर प्रेमा, हरिश्चन्द्र,संजय,अशोक कुमार, सत्यानन्द,जितेंद्र डेनिस आदि शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।