आजमगढ़ के उत्कर्ष सिंह ने लखनऊ में हो रहे 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में चैंपियन ऑफ चैंपियंस की ट्रॉफी हासिल कर पूरे प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है। सीनियर वर्ग के 75 किलोग्राम में स्वर्ण पदक विजेता उत्कर्ष सिंह ने अपने बाजू का दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ऑफ चैंपियंस के मुकाबले में सभी वर्गों के स्वर्ण विजेताओं के खिलाफ उम्दा जीत हासिल की है। आजमगढ़ पंजा कुश्ती संगठन के अध्यक्ष तारीख ख्वाजा और सेक्रेटरी आरिफ खान व अन्य पदाधिकारी ने उत्कर्ष सिंह को बधाई दी है। लखनऊ में हो रही तीन दिवसीय राज्य पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में जिले से कुल 20 खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया। जिसमें मोहम्मद इरफान 70 से 75 किलो भार में तीसरा स्थान, आकाश सोनकर 65 से 70 किलो भार में द्वितीय स्थान, ऐश्वर्या प्रताप सिंह 60 से 65 किलो भार में प्रथम स्थान, प्रवेश यादव 75 से 80 किलो भार में प्रथम स्थान, अरुण यादव 80 से 85 किलो भार में प्रथम स्थान, प्रदुमन गोस्वामी 60 से 65 किलो भार में तृतीय स्थान, शुभ राय 65 से 70 किलो भार में तृतीय स्थान, अंकित पांडेय प्रथम स्थान, अहमद अंसार खान 65 से 70 किलो भार में प्रथम स्थान, अहमद ओमैस खान 65 से 70 किलो भार में प्रथम स्थान, पीयूष यादव 55 से 60 तृतीय स्थान, पंकज साहनी प्रथम स्थान, सलमान अहमद 45 से 50 किलो भार में द्वितीय स्थान, कार्तिक थाथर 50 से 55 किलो भार में प्रथम स्थान, मोहम्मद हसन 60 से 65 किलो भार में प्रथम स्थान, अमन सोनकर 50 से 55 किलो भार में प्रथम स्थान, अहद 65 से 70 किलो भार में प्रथम स्थान, अतुल 80 से 85 किलो भार में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीते हुए खिलाड़ियों का चयन 28 जून से मुंबई में होने वाले चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है। जनपद आगमन पर पंजा कुश्ती के प्रतिभागियों का सम्मान समारोह निस्वां इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। संगठन के अध्यक्ष मुख्य अतिथि श्री तारिक ख्वाजा के द्वारा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।