शमी ने बुधवार को को सोशल मीडिया पर फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी दी और कहा कि उनके टांके हटा दिए गए हैं। शमी ने कहा कि वह फैंस की दुआओं के लिए आभारी हैं और अपने ठीक होने के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि शमी आगामी आईपीएल के पूरे सीजन और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गए हैं।भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते आईपीएल 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। सर्जरी के बाद शमी ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की थी। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वर्ल्ड कप के बाद से शमी ने कोई भी मैच नहीं खेला है। वह एड़ी की चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।शमी ने बुधवार को को सोशल मीडिया पर फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी दी और कहा कि उनके टांके हटा दिए गए हैं। शमी ने कहा कि वह फैंस की दुआओं के लिए आभारी हैं और अपने ठीक होने के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।