मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग संयोजक सचिव जिला उद्योग बंधु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मऊ राजेश रोमन द्वारा बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत जनपद में निवेश हेतु कुल 133 इंटेंट के एम.ओ.यू. साइन हुए हैं जिसमें रुपया 27309.38 करोड़ पूंजी निवेश तथा 27966 का रोजगार सृजन प्रस्तावित है। उक्त एम.ओ.यू. प्रस्ताव में से 52 प्रस्ताव जिसमें लगभग रुपया 1084 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण मार्जिन मनी, हस्तशिल्प विपणन योजना, मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशील पेंशन योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। औद्योगिक आस्थान सहादतपुरा मऊ के नाला एवं पानी के निकासी के संबंध में बताया गया कि टेंडरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है जल्द ही कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के नाले की सफाई के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा दो दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए की समस्त बैंकर्स उद्योग करने वाले उद्यमियों को ऋण देने में किसी प्रकार की लापरवाही न करें यदि हो सके तो उद्योग करने वाले व्यक्तियों को उद्योग के प्रति प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक उद्यमी निवेश कर सके और उद्योग जनपद में स्थापित हो सके। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए गए कि सभी उद्यमी बंधुओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं जिसमें संबंधित अधिकारी भी हो जिससे ग्रुप के माध्यम से किसी भी समस्या का निदान तत्काल किया जा सकेगा।इसके अलावा पिकप भवन लखनऊ से नवीन कार्यशाला परिसर का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया जिसका लाइव प्रसारण जनपद के समस्त उद्यमियों द्वारा देखा गया।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री,नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार सहित समस्त उद्यमी उपस्थित रहे।