आजमगढ़।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक ठेकमा के शिक्षकों ने जिलामंत्री आशुतोष सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सरोज के नेतृत्व में सोमवार को खण्ड शिक्षाधिकारी ठेकमा सन्तोष कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। डिजिटलाइजेशन के विरोध में शिक्षकों के द्वारा शिक्षा महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन दिया गया।जिलामंत्री आशुतोष सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा बिना सरकारी सिमकार्ड दिए छात्र उपस्थिति, एम डी एम सहित अन्य विभागीय कार्यों के डिजिटाइजेशन किये जाने का अनुचित दबाव बनाना ,लंबे समय से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नही करना जैसी मांगो के सन्दर्भ मे आज ज्ञापन सौंपा गया है वही आज पूरे प्रदेश में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शिक्षा महानिदेशक को ज्ञापन भेजा जा रहा है।इस मौक़े पर सदाशिव तिवारी,अशोक गिरी,मुन्नीलाल, शैलेन्द्र उपाध्याय,संतोष सिंह,सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।