आजमगढ़: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा पीकअप भवन में उद्यमतियों से आनलाइन माध्यम से संवाद व इन्वेस्ट यू0पी0 के नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया गया।जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा विभिन्न उद्यमियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।जिसमें श्रीमती माधुरी सिंह,गौरव पाण्डेय, डॉ0 सुबोध त्रिपाठी, श्री प्रकाश सिंह, अजय यादव, खलिलुर रहमान आदि शामिल थे। जिससे की आजमगढ़ में और भी निवेशकों प्रोत्साहित करते हुए निवेश करने के लिए आकर्षित किया जा सके।इसी क्रम में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्त्रीय उद्योग बन्धु की बैठक की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी निवेशकों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश सभी विभागों को दिया गया।