फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इस साल ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। पहले अक्षय कुमार की ये फिल्म बीते साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन शाह रुख खान की डंकी की वजह से रिलीज टाल दी गई। हालांकि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का एलान पहले किया था और बाद में शाह रुख खान अपनी फिल्म डंकी लेकर आ गए।अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म अपने रिलीज को ओर बढ़ रही है। अब तक बड़े मियां छोटे मियां का टीजर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। रिलीज के पहले मेकर्स ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है।बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए खास दिन चुनते आए हैं। इनमें दिवाली, क्रिसमस और ईद को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रही है।