स्टार्स के लिए उनके फैंस में दीवानगी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर आए दिन फैन क्लब के बीच घमासान मचा रहता है। अब हाल ही में ये ऑनलाइन फाइट ऑफ लाइन देखने को मिली। Pushpa 2 स्टार Allu Arjun के फैंस ने एक शख्स को बेंगलुरु में बुरी तरह से पीटा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है।बॉलीवुड हो या साउथ सितारों के लिए दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। सोशल मीडिया के आने के बाद बड़े-बड़े स्टार्स के कई फैन क्लब हैं, जो सिर्फ एक-दूसरे पर ही अपने अभद्र शब्दों से बात नहीं करते, बल्कि बेवजह वह सितारों और उनके परिवार को भी ट्रोल कर देते हैं।अब हाल ही में सोशल मीडिया पर चलने वाली फैंस के बीच का ये ऑनलाइन झगड़ा असल जिंदगी में देखने को मिला। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के प्रशंसकों ने एक शख्स को बेहद ही बेरहमी से पीटा। इस वीडियो के वायरल होते ही बेंगलुरु पुलिस हरकत में आ गयी है और उन्होंने ट्वीट का जवाब दिया है।इस वीडियो को एक्स अकाउंट ( X Account) पर एक अनजान शख्स ने शेयर किया है, जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे कुछ लड़कों का ग्रुप मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहे हैं। इस वीडियो में मौजूद एक शख्स पीटने वाले व्यक्ति को कहता है कि जब वह 'जय अल्लू अर्जुन' का चैंट करेंगे, तभी वह उसे छोड़ेगा।