चौबेपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ आईपीएस देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्वर्वेद महामंदिर और कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर परिसर में मोटरसाइकिलें चोरी की शिकायत पर पर पुलिस सक्रिय हुई। चोरी के इस खुलासे से कई और महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जल्द ही अन्य कई चोरियों का पर्दाफाश किया जा सकता है।मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल, सब इंस्पेक्टर अजय पाल चौकी इंचार्ज चिरईगांव, दिलेश सरोज चौकी प्रभारी चांदपुर, उप निरीक्षक अवधेश कुमार, अयोध्या प्रसाद मिश्र, हेड कांस्टेबल प्रदीप पटेल, सुरेंद्र यादव, पंकज कुमार, अनुज कुमार की अलग-अलग टीम ने सरैया नंबर 2 और खरगीपुर में आकस्मिक चेकिंग के दौरान चार बाइक के साथ अभियुक्त अनुज सिंह निवासी कल्याणपुर छाही सारनाथ,वैभव पांडेय निवासी सरैया नं. 2 चौबेपुर, आकाश पांडेय निवासी कल्याण पुर सारनाथ, जितेंद्र नाविक निवासी खरगीपुर चौबेपुर को चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में सभी ने अपनी गलतियां स्वीकार कीं। बताया कि चोरी की मोटर साइकिल बेच कर पार्टी करते थे। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।