अम्बेडकरनगर में बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 16 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। जिले में इस बार हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की तीन लाख 47 हजार 420 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा, जिसके लिए जिले में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है, जिन पर कुल तीन लाख 47 हजार 420 उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होना है। इसमें हाईस्कूल की दो लाख 18 हजार 200 तथा तीन केंद्र पर इंटरमीडिएट की एक लाख 29 हजार 131 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैंउत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पांच उपनियंत्रक, 175 उप प्रधान परीक्षक व 1704 परीक्षक तैनात किए गए हैं। डॉ. जीके जेतली में डॉ. विनय कुमार को उपनियंत्रक बनाया गया है। जबकि 47 उपप्रधान परीक्षक व 478 परीक्षक लगाए गए हैं। संतकबीर इंटर कॉलेज में डॉ. अभय कुमार मौर्य को उपनियंत्रक के साथ ही 60 उप प्रधान परीक्षक व 694 परीक्षक लगाए गए हैं।बीएन इंटर कॉलेज में डॉ. शंकर कुमार चौधरी को उपनियंत्रक, जबकि 20 को प्रधान परीक्षक व 176 को परीक्षक, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में संदीप चौधरी को उपनियंत्रक, 20 उप प्रधान परीक्षक, 171 परीक्षक तथा जनता इंटर कॉलेज फत्तेपुर बड़ागांव में अवनींद्र कुमार वर्मा को उपनियंत्रक,19 उप प्रधान परीक्षक व 185 परीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से होगा।