दिनांक 25.02.2024 को वादी मुकदमा सुधाकर प्रजापति पुत्र स्व0 केशव प्रजापति निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी के बछड़े को अभियुक्तों 1. नासिर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आमजगढ 2. फरहान पुत्र रियाज निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ 3. इस्तखार पुत्र मुस्ताक निवासी माहुल थाना अहिरौला जनपद आजमगढ 4. दानिश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आमजगढ चोरी कर ले गये और वध करके अवशेष कुएं मे फेक दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/24 धारा 379 IPC व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ किया गया। दौरान विवेचना धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । दिनांक 26.02.2024 को उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1. नासिर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आमजगढ उम्र 20 वर्ष 2. फरहान पुत्र रियाज निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ उम्र लगभग 21 वर्ष 3. इस्तखार पुत्र मुस्ताक निवासी माहुल थाना अहिरौला जनपद आजमगढ उम्र लगभग 33 वर्ष 4. दानिश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आमजगढ उम्र लगभग 30 वर्ष को रानी की सरायं बाईपास मोड निजामाबाद से समय करीब 13.00 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्तों के पास से 01 चापड तथा 01 लकडी का ठीहा, 01 रस्सी बरामद हुआ।