बिग बॉस 17 में इन दिनों आयशा खान मुनव्वर फारुकी मनारा चोपड़ा की लड़ाई देखने को मिल रही है। हर कोई मुनव्वर को सपोर्ट करते नजर आ रहा है और मनारा की हरकतों पर भड़कते नजर आ रहे हैं। अब बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और मुनव्वर के दोस्त प्रिंस नरूला भी मनारा पर भड़कते दिखे हैं।बिग बॉस 17 में हर नया एपिसोड और भी दिलचस्प होता जा रहा है। आयशा खान, मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा की लड़ाई होने के बाद शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो गया है। इन दिनों ये तीनों ही इस घर के लाइमलाइट सदस्य बने हुए हैं। हर जगह बस इन्हीं की चर्चा देखने और सुनने को मिल रही है।आयशा खान के आने के बाद मानों मुनव्वर फारुकी की जिंदगी हाईलाइट हो गई है। मुनव्वर और मनारा के बीच भी काफी तनातनी देखने को मिली। मनारा का बिहेव देखते हुए काम्या पंजाबी, देवोलीना ने उनकी क्लास लगा दी। अब बिग बॉस के एक्स विनर और मुनव्वर के दोस्त प्रिंस नरूला भी उन पर भड़क गए हैं।मुनव्वर फारुकी के दोस्त और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला एक बार फिर उनके समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में मनारा चोपड़ा की आलोचना की है।अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रिंस नरूला ने उन लोगों पर निराशा व्यक्त की, जो मुनव्वर फारुकी को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रिंस ने मनारा के पाखंडी बयान पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा 4 कंटेस्टेंट के नाम भी बताए।प्रिंस नरूला ने पोस्ट में लिखा 'मुनव्वर फारुकी के करैक्टर पर सवाल उठाने वाले खुद कह रहे हैं कि BF तो 100 मिल जाएंगे। वाह क्या बात है, किसी और को गलत दिखाने वाले, क्योंकि उसका समय सही नहीं चल रहा। इसके आगे उन्होंने लिखा 'या मैडम सलमान सर ने उसे बहुत बार कहा था कि तुमसे दूर हो जाए, तुम्हारे साथ उसका गेम खराब हो रहा है, लेकिन वो नहीं हटा, क्योंकि वो आपको दोस्त मानता था और तुम क्या कर रहे हो।वहीं, उन्होंने आगे लिखा 'दिख रहा है या उसके टेंशन छोड़ दो उसे काम मिलेगा या नहीं। ये जो ग्रुप पे पोकिंग चल रहा है ना, काश मैं वहां होता तो बताता। 'मेरे पसंदीदा मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल और अंकिता लोखंडे'।