आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में आम आदमी पार्टी ने भारत के संविधान और लोकतंत्र की सरकार द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए धरना देते हुए एक दिन का उपवास रखा। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। सरकार लगातार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। जो भी आवाज उठा रहा है उस पर फर्जी मुकदमा किया जा रहा है। जेल भेज दिया जा रहा है। इसी को लेकर पार्टी के महासचिव और सांसद संजय सिंह के आह्वान पर सभी जिलों में आज एक दिन का उपवास रखा जा रहा है। संजय सिंह भी जेल में उपवास पर हैं। राजेश यादव ने कहा कि अब प्रत्येक शुक्रवार को एक दिन का उपवास का कार्यक्रम आम आदमी पार्टी की तरफ से रखा जाएगा। सुनते हैं राजेश यादव ने क्या जानकारी दी।
कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर पार्क में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय उपवास
दिसंबर 29, 2023
0
Tags