आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने का टॉप टेन अपराधी व गैंग्स्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार को उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह पुलिस बल के रवाना होकर ग्राम कुकुड़ीपुर स्थित कालिका ढाबा पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त संदीप यादव बम्हौर सर्विस लेन से होता हुआ पैदल भटौरा मोड़ की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर सर्विस लेन पर पहुंचकर मुखबिर की निशांदेही पर वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र झगड़ू(रामदुलारे) निवासी सरदारपुर बाबू थाना मुबारकपुर को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी हुई।