अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को लेकर कहा कि अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन इस साल दो बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। जो बाइडन भी इस साल भारत की यात्रा कर चुके हैं। भारत हमारा (अमेरिका) एक प्रमुख भागीदार है। हमारी कोशिश है कि नए साल में भी दोनों देशों के बीच भागीदारी बढ़ेगी।अमेरिका ने कुछ दिन पहले एक भारतीय अधिकारी पर सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून की अमेरिकी धरती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। अमेरिका के इस आरोप का भारत ने सम्मान किया और भारत सरकार ने हत्या की साजिश की जांच के लिए एक जांच समिति की घोषणा की।हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि सिर्फ कनाडा ही नहीं, किसी भी देश की कोई चिंता है और वह कुछ इनपुट या आधार देता है तो हमेशा उस पर विचार करने के लिए हम तैयार हैं।अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को लेकर कहा कि अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन इस साल दो बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। जो बाइडन भी इस साल भारत की यात्रा कर चुके हैं। भारत हमारा (अमेरिका) एक प्रमुख भागीदार है। हमारी कोशिश है कि नए साल में भी दोनों देशों के बीच भागीदारी बढ़ेगी।वहीं, पत्रकार द्वारा यह सवाल पूछा गया कि दुनिया में इस दो युद्ध चल रहे हैं। एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। वहीं, इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। पीएम मोदी, अमेरिका, रूस और अरब देशों में काफी लोकप्रिय राजनेता हैं। इन दो युद्ध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी क्या कर सकते हैं।इसपर मैथ्यू मिलर ने कहा इन दोनों मुद्दों पर भारत की ओर से आने वाले किसी प्रकार के सुझाव अमेरिका स्वागत करता है।