सलमान खान के शो में इस वक्त काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां दर्शक आयशा खान और मुनव्वर फारुकी की कहानी में कन्फ्यूज हैं तो वहीं दूसरी तरफ अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई से भी दर्शक बोर हो रहे हैं। हालांकि अब अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के खिलाफ एक बड़ा फैसला ले लिया है।अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 के दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं। शो को ढाई महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन दोनों के आपसी मुद्दे ही खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।एक पल दोनों प्यार से लुटाने से पीछे नहीं रहते, तो वहीं अगले पल दोनों के बीच में जबरदस्त झगड़ा होता है। दोनों के इस रिश्ते से महज घरवाले ही नहीं, बल्कि दर्शक ही परेशान हो चुके हैं।हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें अंकिता लोखंडे विक्की जैन पर पूरी तरह से बरस पड़ी हैं, इतना ही नहीं, वह एक फैसले पर भी पहुंचती नजर आ रही हैं।बिग बॉस 17 में इस वक्त मनारा चोपड़ा-मुनव्वर फारुकी और आयशा खान के अलावा जो हर एपिसोड में पूरी लाइमलाइट बटोर रहे हैं, वह हैं अंकिता लोखंडे-विक्की जैन। हाल ही में बिग बॉस के एक नए एपिसोड का नया प्रोमो मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक बार फिर से पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस और उनके मास्टरमाइंड पति किसी बात पर झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं।दोनों किचन में खड़े होकर आयशा खान (Ayesha Khan)और सबके सामने तू-तू, मैं-मैं कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान अंकिता लोखंडे विक्की जैन पर इतनी गुस्सा हो गयी कि उन्होंने सीधे तौर पर पति को ये कह दिया कि तुझे जो करना है, अब मेरा हो गया, मैं तेरे से अलग हूं"।इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स अंकिता लोखंडे की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ दोनों पति-पत्नी की लड़ाई को ड्रामा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मैं खुश हूं कि इस बार अंकिता लोखंडे ने खुद के लिए स्टैंड लिया है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत खूब अंकिता, अपने लिए बोलना सीखो"।एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये दोनों पति-पत्नी पता नहीं घर पर कैसे रहते होंगे, बहुत ही इरिटेटिंग हैं, बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा है, इन्हें देखने में"। आपको बता दें कि हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें विक्की जैन अचानक ही गुस्से में अंकिता लोखंडे पर हाथ उठाते-उठाते रह गए।