दिनांक 26.12.23 को प्र0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चेकिंग जाफरपुर, गोपालपुर, कस्बा मेंहनगर में करते हुए जिगनी स्थित बडौदा यूपी ग्रामीण बैक पर पहुँचे जहाँ पर का0 सुरेन्द्र कन्नौजिया मिले जिनके साथ संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी कि एक व्यक्ति बैंक के पास आया तथा पुलिस वालो को देखकर तेज कदमो से वहाँ से तिराहे की तरफ जाने लगा कि सुरेन्द्र कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि यह जिला बदर अपराधी चन्दन राम है जिस पर हमराहियो के साथ दौडाकर उसे तिराहे पर पकड लिया गया जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम चन्दन पुत्र परदेशी राम नि0 ठोठिया बताया जिसे अपर जिला मजिस्ट्रेट (भू- राजस्व) आजमगढ़ द्वारा वाद संख्या 2207/2023 ,सरकार बनाम चन्दन अन्तर्गत धारा 3(1)उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 मे दिनांक 28.11.23 को 6 माँह के लिए जिला बदर किया गया है के अनुपालन मे दि0 14.12.23 को नोटिस का तामिला कराया गया था परन्तु यह अभियुक्त चन्दन आज जनपद की सीमा के अन्दर थाना क्षेत्र मे घूमता पाया गया जो अन्तर्गत धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अपराध है जिससे अवगत कराकर समय 13.40 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा अभियुक्त चन्दन पुत्र परदेशी के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 536/23 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 बनाम चन्दन पुत्र परदेशी राम नि0 ठोठिया थाना मेंहनगर आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।