बूढनपुर तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ चुनाव अधिकारी उमाशंकर पांडे ने बताया कि आज प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक गहमागहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई 2:30 बजे से पुन मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों में मिथिलेश सिंह को 64 मत प्राप्त हुए वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुभाष चतुर्वेदी को 44 मत प्राप्त हुए इस प्रकार मिथिलेश सिंह ने सुभाष चतुर्वेदी को 20 मतों से पराजित किया वहीं मंत्री पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे जिसमें राम विनय यादव को 67 मिनट प्राप्त हुआ वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल सिंह को 36 मत प्राप्त हुए राम विनय यादव ने अनिल सिंह को 31 मतों से पराजित किया मंत्री पद के प्रत्याशी पंकज श्रीवास्तव को मात्र 6 मतों से संतोष करना पड़ा।शेष पदों पर सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुना गया जिसमें कोषाध्यक्ष के लिए सौरभ सहाय श्रीवास्तव को सहमंत्री पुस्तकालय के लिए कपिल देव त्यागी कोउपाध्यक्ष के लिए रमेश निषाद और रुदल निषाद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए रामजीत सह मंत्री प्रकाशन सिंह के लिए आशुतोष पांडे वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य के लिए जयप्रकाश सिंह कन्हैया लाल स्वर्णकार सह मंत्री प्रशासन ईश्वर प्रताप सिंह इस मौके निर्मल कुमार लाल श्रीवास्तव दुष्यन्त शीतला प्रसाद चतुर्वेदी कपिल देव त्यागी पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव योगेंद्र यादव जगत नारायण तिवारी उपेंद्र पाठक प्रवीण सिंह अमित पांडे पंकज श्रीवास्तव अनिल गौड कालीचरण जयप्रकाश पांडे शैलेंद्र चौबे सहित अनेक अधिवक्ता बन्धु उपस्थित रहे