मुहम्मदाबाद गोहना। 30 वीं जनपदीय दो दिवसीय स्काउट/ गाइड समारोह का आयोजन मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज प्रांगण में बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने झंडा रोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया और स्काउट गाइड मार्च पास्ट की सलामी लिया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड जीवन में अनुशासन, भाईचारा और एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का संदेश देता है। कहा कि ऐसे संगठनों से जुड़ने से प्रसन्नता मिलती है। स्काउट गाइड से जीवन में विपरीत परिस्थितियों में लड़ने की सीख मिलती है साथ ही दूसरो को संकट के समय उनकी मदद करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने से कोई भी मनुष्य जीवन में दुखी नहीं रह सकता है। कहा कि में कामयाब होने के लिए शिक्षा के आलावा संयमित जीवन, अनुशासन,प्रेरणा और देश के प्रति समर्पण की भावना होना आवश्यक है। इसके पहले मुख्य अतिथि के पहुंचने पर स्काउट गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं जिला मंडलायुक्त डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी,जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज के संस्थापक शेख सल्लू, प्रधानाचार्य डॉक्टर साजिया रहमान, शेख अब्दुल्ला,शेख राशिद,डॉक्टर शमा शेख आदि ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया।इस दौरान डीएवी इंटर कॉलेज की छात्राओं और पब्लिक बालिका कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। डीएवी इंटर कॉलेज मऊ की छात्राओं ने योगासन का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटा स्काउट गाइड कार्यक्रम के अनुसार देर रात तक विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। समारोह का समापन बृहस्पतिवार को होगा। इस अवसर पर मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, ईओ अखिलेश यादव,ऋषिकेश पांडेय, प्रेमचंद यादव, शाह आलम कुरेशी सहित जनपद के दर्जनों इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक, स्काउट गाइड और सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
स्काउट गाइड जीवन में अनुशासन, भाईचारा और एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का संदेश देता है : एके शर्मा
नवंबर 22, 2023
0
Tags