मोहम्मद शमी का नहीं कोई मुकाबला, अंपायर्स भी कह रहे- "बस करो भाई"
Author -
Dainik Deval
नवंबर 06, 2023
0
इन दिनों गज़ब की गेंदबाजी कर रहें हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ भी शमी ने 2 विकेट लिए. जो टीम पिछले मैचेस में 400 रन आसानी से ठोक रही थी, इंडियन टीम के सामने फुस्स हो गई.दिन रविवार. खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) या रविन्द्र जडेजा? किसी को भी चुन लीजिए. जीता भारत ही है. क्रिकेट विश्वकप 2023 (Cricket World Cup 2023) में भारत ने लगातार अपना आठवां मुकाबला जीत लिया है. विश्वकप की मज़बूत टीम मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 243 रन से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा.