मुहम्मदाबाद गोहना। जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से 6 वर्ष के बच्चों को गर्म और ताजा भोजन परोसने की योजना का उद्घाटन शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सुरहुरपुर में भाजपा विधायक रामविलास चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान पांच महिलाओं की गोद भराई और पांच नौनिहालों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी कराया गया। इसके साथ ही जनपद में हाट कुक्ड फूड की शुरुआत हो गई है। उन्होंने जिले में बनने वाले 129 नये आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास भी किया। इसके पहले प्रदेश स्तरीय हॉट कुक्ड फूड योजना कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सजीव प्रसारण सभी लोंगो ने मिलकर देखा।आंगनवाड़ी बच्चों को हॉट कुक्ड फूड योजना के अंतर्गत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केदो पर भोजन देने की योजना का शुरूआत शुक्रवार को हो गयी। मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और बच्चियों ने सरस्वती नृत्य प्रस्तुत किया।इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की योजना के क्रम में अब मऊ जनपद के 2587 आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को भी हॉट कुक्ड फूड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान और आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत कार्यकर्ती के संयुक्त खाते से संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार से सभी आंगनबाड़ी केदो पर हॉट कुक्ड फूड परोसने की शुरुआत कर दी गई है। इससे जनपद के 2587 केन्द्रों के करीब 77297 नौनिहाल लाभ पाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड में 12 नए आंगनबाड़ी भवन बनाए जाएंगे। जबकि जनपद में 129 नया आंगनबाड़ी भवन बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार समाज के सभी तबकों को खुशहाली देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अब शुद्ध और ताजा भोजन मिलने से उन्हें कुपोषण से मुक्ति मिल सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की योजना वर्षों से संचालित की जा रही है। अब आंगनबाड़ी केदो पर भी बच्चों को उसी तरह के मीनू से इस योजना का लाभ मिल सकेगा। जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलेगी। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के क्रम में पांच महिलाओं सुमन, प्रतिभा, चित्ररेखा, मीरा, पुष्पा की गोद भराई और छह माह के पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। इनकी धातृ माताओं रंजू, मनीषा,अंशू,सरिता व रीता का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने तो आभार प्रदर्शन सुरहुरपुर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिभूषण राय ने किया।इस दौरान प्रमुख रूप से खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश,पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय,ग्राम प्रधान इसरावती देवी,आशीष यादव,विभा श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह,गायत्री सिंह,पुष्पा राय,कमलावती देवी,मीनू आदि सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकार्ती सहायिका और ग्रामवासी मौजूद रहे।