आजमगढ़ जिला अधिकारी ने 7 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की संस्तुति पर जिला मजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई की है।आजमगढ़ जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार जिला प्रशासन द्वारा एक्शन जारी है। इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की संस्कृति पर जिलाधिकारी ने 6 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया है।एसपी अनुराग आर्य ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गोवध, डकैती आपराधिक व नकबजनी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा सात अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है। इन अपराधियों में थाना निजामाबाद से तीन, मेंहनाजपुर से दो, गंभीरपुर और सरायमीर के एक-एक अपराधी शामिल हैं।जिला बदर किए गए जो 6 अपराधी हैं उनमें अलीहार, सलाउद्दीन नट, पेरम धारीकार, सुरेंद्र यादव, लालमणि यादव, अजय यादव और शनी कुमार शामिल है। पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर इन सभी अपराधियों को जिला मजिस्ट्रेट ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है।