राशिद खान ने पीठ में चोट के कारण आगामी बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज राशिद खान को बीबीएल में लगातार सातवें साल एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करना था। क्लब के महाप्रबंधक टिम नीलसर ने राशिद खान के बाहर होने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि वो सात साल से स्ट्राइकर्स के चहेते सदस्य हैं।स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने पीठ में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया की टी20 बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। राशिद खान को छोटी सर्जरी की जरुरत है।दुनिया के नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल रैंक वाले गेंदबाज राशिद खान को बीबीएल में लगातार सातवें साल एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व करना था। बीबीएल के सीजन की शुरुआत अगले महीने होगी।एडिलेड स्ट्राइकर्स के महाप्रबंधक टिम नीलसन ने राशिद खान को सीजन से खोने पर निराशा जाहिर की है। नीलसन ने अपने बयान में कहा, ''राशिद खान स्ट्राइकर्स के चहेते सदस्यों में से एक हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वो हमारे साथ सात सालों से हैं, तो इस सीजन में उनकी काफी कमी खलेगी।''2017 में 19 साल की उम्र के राशिद खान ने बीबीएल में खेलना शुरू किया। उन्होंने स्ट्राइकर्स के लिए 69 मैचों में 98 विकेट चटकाए। राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17/6 रहा। राशिद खान का बाहर होना एडिलेड र्स्टाइकर्स के साथ-साथ बीबीएल के लिए बड़ा झटका है। इससे पहले हैरी ब्रूक भी अपना नाम वापस ले चुके हैं
के नंबर-1 टी2सा