देवल संवाददाता, आजमगढ़। क्रिकेट मैच के विवाद में जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मामले में थाना मुबारकपुर पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मारपीट, फायरिंग और धमकी देने की घटना के बाद की गई।
वादी सोनू राजभर पुत्र जितेंद्र राजभर, निवासी ग्राम करपिया पोस्ट केरमा थाना जहानागंज, आजमगढ़ ने तहरीर देकर बताया कि क्रिकेट मैच में हार-जीत को लेकर दो टीमों के बीच विवाद हो गया था। इसी मामले में रिशु चौहान पुत्र भूपेंद्र चौहान निवासी सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ ने समझौते की बात कहकर मुहम्मदाबाद बुलाया। वादी अपने मित्र राहुल यादव, उपेंद्र यादव व बंटी चौहान के साथ क्रिकेट खेलकर पकवाइनार (केरमा) पहुंचा, जहां रिशु चौहान अपने साथी विशाल चौहान पुत्र रामानंद चौहान तथा 8–10 अन्य युवकों के साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि इस दौरान असलहे से हवा में फायरिंग की गई, भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए।
इस संबंध में थाना मुबारकपुर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान अभियुक्त अंकित यादव, राज उर्फ राजा, भैरव चौहान, आकाश चौहान, राहुल चौहान और अभिषेक चौहान के नाम प्रकाश में आए।
बुधवार को उ0नि0 नीरज कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा हरैया अंडरपास से वांछित अभियुक्त आकाश चौहान , राहुल चौहान और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में चालान किया गया।