कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिला पंचायत में लंबे समय से चल रहे कथित भ्रष्टाचार के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। अयोध्या मण्डल के आयुक्त ने जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर को सीधा पत्र लिखकर पूरे मामले की कमेटी गठित कर गहन जांच कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। यह पत्र कल दिनांक 04 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है, जिसमें दो शिकायतकर्ताओं के गंभीर आरोपों का हवाला दिया गया है।शिकायतकर्ता श्री आनंद तिवारी (पुत्र स्व. अमरनाथ तिवारी, निवासी मीरानपुर, अकबरपुर) ने 6 सितंबर 2025 और 17 नवंबर 2025 को लिखे अपने शिकायती पत्रों में जिला पंचायत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, मनमानी, अनियमितताओं और करोड़ों रुपए के गबन के गंभीर आरोप लगाए हैं। आयुक्त ने दोनों शिकायतों की छायाप्रति संलग्न कर स्पष्ट किया है कि सभी बिंदुओं पर कमेटी बनाकर जांच हो और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।सूत्रों के मुताबिक शिकायतों में जिला पंचायत के कई वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम शामिल हैं और कई सरकारी योजनाओं में बड़े स्तर पर धांधली का जिक्र है। यह मामला इतना गंभीर है कि मण्डलायुक्त ने खुद हस्तक्षेप करते हुए जिलाधिकारी से तुरंत जांच कमेटी गठित करने को कहा है।स्थानीय लोग इसे “जिला पंचायत घोटाले का पर्दाफाश” बता रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है और कई नेताओं के नाम भी चर्चा में आ रहे हैं।आयुक्त का पत्र आने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में हड़कंप,अब सबकी नजर इस बात पर है कि जांच कमेटी में कौन-कौन शामिल होगा और कितने बड़े सिर कलम होंगे।यह मामला 2025-26 का सबसे बड़ा पंचायती भ्रष्टाचार कांड बनता दिख रहा है।
हमारी टीम लगातार इस खबर पर नजर रखे हुए है।
