देवल संवाददाता, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने बांसडीह में आयोजित एक बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या दबाव में आकर हस्ताक्षर न करने की सख्त हिदायत दी।
सिंह ने स्पष्ट किया कि बीएलए तब तक किसी भी प्रपत्र पर हस्ताक्षर न करें, जब तक वे स्वयं पूरी तरह आश्वस्त न हों या पार्टी स्तर से संतोषजनक पुष्टि न मिल जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रक्रिया बेहद संवेदनशील है। अवलेश सिंह ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया में छोटी सी भी त्रुटि मतदाता सूची को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।
इसलिए, प्रत्येक बीएलए को यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदाताओं का प्रपत्र सही, स्पष्ट और नियमानुसार भरा गया हो। उन्होंने प्रशासनिक दबाव की चर्चाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी का बीएलए किसी भी दबाव में निर्णय न ले। उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों को देखते हुए अभी से बूथ स्तर तक की तैयारी मजबूत करने का आह्वान किया।
सिंह ने कहा कि यह लड़ाई संगठन और कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही जीती जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान का हवाला देते हुए कहा, "यह लड़ाई आर-पार की होगी, इसलिए हर कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मनोयोग से जुट जाए। बैठक के दौरान संगठनात्मक रणनीति, बूथ वार दायित्वों और मतदाता सूची सुधार अभियान की वास्तविक स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
अवलेश सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता, बीएलए और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगामी चुनाव के लिए मजबूत नींव तैयार करे। इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, बीरबल राम, उदय बहादुर सिंह, सुशांत राज भारत, अमित कुमार सिंह, बच्चा लाल फौजी, अरुण यादव और विनय गोंड सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के समापन पर, सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि संगठन बूथ से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक एकजुट है और समय आने पर पूरी शक्ति के साथ चुनावी मैदान में उतरेगा।
