देवल संवाददाता, रवि प्रताप, मधुबन। पुलिस ने संदिग्ध चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 8 दिसंबर, 2025 की रात को हृदयपट्टी गांव के बाहर पुलिया के पास हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शैल कुमार के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक मऊ के अपराध नियंत्रण आदेशों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक मऊ और क्षेत्राधिकारी मधुबन के कुशल निर्देशन तथा थाना मधुबन के प्रभारी निरीक्षक राजीव राय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। रात्रि में संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रात 11:30 बजे शैल कुमार को पकड़ा।अभियुक्त शैल कुमार पुत्र स्व० राम भवन,ग्राम हृदयपट्टी,थाना मधुबन,जनपद मऊ का निवासी है। उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना मधुबन में मु.अ.स. 399/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक मिश्रा (प्रभारी चौकी सिपाह),हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह,कांस्टेबल नीरज यादव,कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा और कांस्टेबल संदीप यादव शामिल थे। शैल कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
