देवल संवाददाता, गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर शाखा के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश केसरी गुड्डू उद्योग बंधु की बैठक में पत्रक के माध्यम से कहा कि गाजीपुर शहर की सभी सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसकी शिकायत संबंधित कार्यदायी संस्था से कई बार किया गया लेकिन न तो सड़क का निर्माण हुआ और न ही गढढे भरे गये। उन्होने बताया कि दस दिन पहले नगर के मुख्य मार्ग लाल दरवाजा को रोककर सीवर विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है, यह कार्य कब तक खत्म होगा, यह कोई बताने वाला नही है, जबकि शहर का सबसे मुख्य मार्ग यही है और इसके बंद होने से पूरे नगर में ट्रैफिक की व्यवस्था एक ठप्प हो गयी है। घंटो-घंटो तक जाम लगा रहता है, दुकानदारो का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित और बंद है। जिलाध्यक्ष गुड्डू केसरी ने बताया कि नगर के अधिकांश चौराहो पर ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गयी है, सभी विद्यालयो का एक साथ छुट्टी होने पर घंटो तक जाम लगा रहता है। व्यापार मंडल ने इन समस्याओ से तत्काल निजात पाने के लिए जिलाधिकारी से आग्रह किया जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि तीन दिनो के अंदर व्यवस्था ठिक हो जायेगी।
गाजीपुर शहर में सीवर, बदहाल सड़को और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल ने उद्योग बंधु की बैठक में उठाई आवाज
दिसंबर 09, 2025
0
Tags
