आमिर, देवल ब्यूरो ,शाहगंज, जौनपुर। इंटरनेशनल लियो डे पर लायन क्लब शाहगंज स्टार एवं लिओ क्लब शाहगंज यंग स्टार ने पौधरोपण कार्यक्रम के बाबत घर–घर जाकर लोगों को पौधा दिया। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य शुभम गुप्ता, कार्तिक, आशीष, निलय, दिलीप, वरुण आदि ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में समय से पहुंचकर सदस्यों ने सामूहिक रूप से पौधे रोपित किये और उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिये।
इस मौके पर सदस्यों ने बताया कि पौधरोपण केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित पर्यावरण देने का संकल्प है। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब अध्यक्ष अरुण पांडेय, लिओ क्लब एडवाइजर/जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरि, सचिव रविकांत जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनिमेश अग्रहरि तथा चन्दन अग्रहरि का विशेष सहयोग रहा। क्लब पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम में लायन और लिओ क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर सफलतापूर्वक कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
.jpg)