देवल संवाददाता, कोयलसा, आजमगढ़।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद के कोयलसा विकासखंड में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व खंड विकास अधिकारी सागर सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने किया। यात्रा कोयलसा बाजार से प्रारंभ होकर बूढ़नपुर स्थित शहीद स्मारक तक गई, जहां अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान लोगों ने "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के जयकारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। शहीद स्मारक पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा, "हमें यह आज़ादी यूं ही नहीं मिली, इसके लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हमें उनके सपनों का भारत बनाना है।"खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने कहा कि "ऐसे आयोजनों से आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और युवा पीढ़ी को अपने इतिहास व संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है।"इस अवसर पर एपीओ विजय सिंह, सूर्यभान यादव, देवेंद्र तिवारी, अभिषेक मिश्रा, मनोज सिंह, आत्माराम मिश्रा, रविंद्र सिंह, शिवदत्त पांडे, प्रदीप सिंह, ग्राम रोजगार सेवक गिरधारी यादव, ओमकार यादव, मनीष यादव, अंकुश गिरी, बबीता वर्मा, दीपक सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में देशभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला।
खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
अगस्त 13, 2025
0
Tags