आमिर, देवल ब्यूरो ,चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के पास स्थित नवीन सब्जी मण्डी के पीछे स्थित भवानीपुर गांव के मुख्य मार्ग पर लटके बिजली के तार राहगीरों के लिये मुसीबतों का जंजाल बना हुआ है। विद्युत विभाग सहित जिन उपभोक्ताओं के घरों में कनेक्शन गया है, सभी उदासीन बने हुये हैं। बरसात के दौरान कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। मार्ग पर लटके तार को लेकर राहगीरों में रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में रास्ते पर लगभग आधा दर्जन केबिल जमीन तक लटके हुये हैं। निरन्तर हो रही बारिश से आस—पास विचरण कर रहे पशुओं सहित आने—जाने वाले बाइक सवारों के लिये खतरा बना हुआ है। उक्त गांव के निवासियों ने बताया कि विद्युत् खम्भे से लोगों के घरों में काफ़ी दूर तक केबिल कनेक्शन गया है। बीच में कोई सपोर्ट न होने से सभी तार जमीन तक लटके पड़े हैं। बाइक सवार उसी तार में उलझ भी जा रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत् तारों को ठीक करवाने की अपील की है।