आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। आगामी 13 एवं 14 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र के पान दरीबा स्थित इस्लाम की चौक पर आयोजित होने वाले चेहल्लुम जुलूस की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, शहर कोतवाल समेत क्षेत्र के अन्य चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में बिजली विभाग के एक्सियन एवं जेई, जल विभाग के एई भी शामिल हुए। अधिकारियों ने चेहल्लुम जुलूस के आने-जाने वाले मार्गों का पैदल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जुलूस मार्ग पर मौजूद गड्ढों एवं बाधाओं को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बिजली व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी ने जेई और एक्सियन को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि जुलूस के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और जहां भी लाइट की समस्या है, उसे समय रहते ठीक कर दिया जाए। वहीं जल विभाग के अधिकारियों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और लीक हो रही पाइपलाइन की मरम्मत के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने कहा कि चेहल्लुम पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना सभी की प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।