कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।एनटीपीसी टांडा परियोजना में 9 एवं 10 अगस्त 2025 को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष, श्री जिष्णु बरुआ, आईएएस, एवं सदस्य (तकनीकी), श्री रमेश बाबू वी. का आगमन हुआ।
अयोध्या हवाई अड्डे पर आगमन के अवसर पर अतिथियों का स्वागत एनटीपीसी टांडा के कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, अतिथियों को संयंत्र संचालन, सुरक्षा उपायों एवं एनटीपीसी टांडा द्वारा की गई विभिन्न विकासात्मक पहलों का अवलोकन कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने सरयू भवन गेस्ट हाउस, एनएफएनडीआरसी, स्टेज-II कंट्रोल रूम और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया तथा उन्होंने एसएमसी सदस्यों और अन्य अधिकारियों से संवाद किया।
10 अगस्त 2025 को, अतिथियों ने एनटीपीसी की सतत विकास पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया तथा सरयू घाट का भी भ्रमण किया। इस अवसर पर संयंत्र की परिचालन उत्कृष्टता एवं भविष्य की दक्षता तथा स्थिरता बढ़ाने की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
एनटीपीसी टांडा परिवार ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य (तकनीकी) के बहुमूल्य सुझावों एवं प्रोत्साहन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।