आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सरकार जहां सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कर रही है, वहीं नगर पालिका परिषद जौनपुर के गंगा पट्टी वार्ड के भुवालापट्टी मोहल्ले में सड़क को लेकर मोहल्लेवासियों ने विरोध का एक अलग तरीका अपनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क बराबर कचरा व पानी डूबा हुआ है जिससे लोग हमेशा परेशान है। इस सड़क की समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर ही धान के पौधे रोपते हुये जनप्रतिनिधियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है। सड़क पर धान रोपने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस सड़क पर लोगों ने धान की रोपाई कर विरोध जताया है, वह सड़क मोहल्ले में जाने का मुख्य मार्ग है। सड़क के अगल-बगल दोनों तरफ अधिक आबादी है जहां बरसात होते ही सड़क पानी व कचरा में डूब जाता है जिससे मोहल्लेवासियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो यहां बाइक से आने जाने वाले लोग भी गिरकर घायल हो जाते हैं। सबसे ज्यादा तकलीफ स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है। सड़क की हालत ऐसी हो गयी है कि उस पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई वर्षों से यह सड़क खराब है। स्थानीय सभी जनप्रतिनिधियों से बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक उनके द्वारा इस सड़क को ठीक नहीं कराया गया।