देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सुरजनपुर गांव में देसी शराब की दुकान के पास दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट से हमला किया, जिसमें 32 वर्षीय संग्राम, पुत्र श्यामलाल, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संग्राम की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। चार भाइयों में सबसे छोटा संग्राम अपनी पत्नी मनीषा और 9 वर्षीय बेटी शिवांगी के साथ मजदूरी कर जीवन यापन करता था। गंभीरपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह और सीओ सदर मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संग्राम का विवाद मेवालाल, पुत्र बनवासी, और केशव, पुत्र सुन्नर, के साथ हुआ था।