कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम खरुवांव निवासी किसान समशेर सिंह राजपूत ने अपने घर पर कमरों में वैज्ञानिक विधि से मशरूम की खेती कर लाखों रुपए की बचत कर बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। मालूम हो समशेर सिंह देवरिया बाजार में खाद बीज की दुकान चलाते हैं और साथ ही खेती भी करते हैं। समशेर सिंह ने बताया कि धान गेहूं की फसल खेतों में उगाई जाती है जबकि मशरूम की खेती घर के अन्दर और कमरों में वैज्ञानिक विधि से की जा सकती है और लागत भी अधिक नही लगती है। कमरों में वैज्ञानिक विधि से मशरूम उत्पादन में जानवरों से नुकसान की कोई गुंजाइश नहीं होती साथ ही बिना किसी खाद और कीटनाशक दवा का प्रयोग किए शुद्ध ताजा उत्पाद स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। बेरोजगार युवाओं को मशरूम की खेती कर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ मशरूम की खेती से काफी लाभदायक सब्जी उत्पादन और अच्छी कमाई की जा सकती है।
वैज्ञानिक विधि से मशरूम की खेती कर लाखों रुपए की बचत कर बेरोजगार युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत
अगस्त 04, 2025
0
Tags