शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जिला वृक्षारोपण समिति गाजीपुर की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में कार्बन क्रैडिट फाइनेंस योजना के तहत कम से कम 50 पौध रोपित किए हुए कृषकों को चयनित करने हेतु जिला कृषि अधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया गया। 2025 में रोपित किए गए पौधे की सुरक्षा एवं सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। कराए गए वृक्षारोपण के कम से कम 10-10 फोटो ग्राफ्स स्थल के नाम सहित सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में लगाये गये पौधों की सही से देखभाल करने तथा एक भी पौधा सूखने न पाये का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डी0एफ0ओ0 अजीत कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, उप निदेशक कृषि, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
रोपित किए पौधों की सुरक्षा और सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें कृषि अधिकारी- डीएम
अगस्त 11, 2025
0
Tags