देवल संवाददाता, आजमगढ़ के रोडवेज परिसर में मंगलवार को दिन में उस समय हंगामा मच गया जब डग्गामार वाहनों के मनबढ़ लोग रोडवेज परिसर में घुस आए। रोडवेज बस में बैठे यात्रियों को जबरन उतारकर अपने यहां ले जाने लगे। इसका कंडक्टर जब विरोध करने लगे तो बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि बलिया डिपो की बस बलिया से दिल्ली जा रही थी। बलिया निवासी कृष्ण कुमार पांडे जो कि परिचालक हैं वह बस के साथ आजमगढ़ रोडवेज पर खड़े थे। और यात्रियों का इंतजार कर रहे थे। तभी 10 से 12 की संख्या में लोग आए और बस में बैठे यात्रियों को अपनी बस से चलने के लिए कहने लगे। परिचालक ने जब विरोध किया तब उसको जान से मारने की धमकी दी गई और जबरन यात्रियों को ले जाया गया। पीड़ित परिचालक ने इसकी जानकारी स्थानीय रोडवेज कर्मियों को दी। जिससे नाराज होकर रोडवेज कर्मी लामबंद हो गए। डग्गामार वाहन के लोगों को दौड़ा लिया और दो को पकड़ लिया। अन्य भाग निकलने में सफल रहे। दोनों पकड़े गए लोगों को रोडवेज कर्मी लेकर रोडवेज परिसर में पहुंचे। रोडवेज पुलिस चौकी पर पहुंचे और कोई पुलिसकर्मी ना मिलने पर बाहर धरने पर बैठ गए। बहुत देर बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। रोडवेज कर्मियों का कहना है कि वर्तमान में आरटीओ और एआरटीओ की मिलीभगत से जमकर डग्गामार वाहन इस समय चल रहे हैं। 250 एर्टिगा गाड़ी जगह जगह से लखनऊ को जा रही हैं। दिन भर यह लोग जगह-जगह खड़े रहते हैं। इस सब की जानकारी दे दी गई है लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस भी मिली हुई है। जो गाड़ियां परमिट लेकर चल रही हैं वह में अपने रूट से न चलकर शहर के अंदर या आसपास से होकर जा रही हैं रोडवेज के यात्रियों को ले ले रही हैं।
बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मी से बदसलूकी, यात्री को जबरन उतारकर ले गए, विरोध में कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
अगस्त 05, 2025
0
Tags