देवल संवाददाता, गोरखपुर । कलक्ट्रेट की नई बिल्डिंग के निर्माण में लगे मजदूरों व अधिवक्ताओं के बीच मारपीट व हंगामे के मामले में पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री चंद्र प्रकाश मिश्रा की तहरीर पर जानलेवा हमले, धमकी, लूट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इसमें कार्यदायी संस्था वेनसा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार आला वीरा बैंकटा नारायण, सचिन यादव समेत 50 अन्य मजदूरों को आरोपी बनाया गया है। महामंत्री चंद्र प्रकाश मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कार्यदायी संस्था वेनसा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कलक्ट्रेट की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
आरोप है कि निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों ने बीते एक अगस्त को रजिस्ट्री कार्यालय तक आने-जाने के रास्ते को जबरन बंद कर दिया गया। आरोप है कि अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया तो वेनसा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार आला वीरा बैंकटा नारायण, सचिन यादव ने अपने 50 अन्य मजदूरों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। उस दौरान मजदूरों के हाथ में लोहे के राॅड और सचिन यादव के हाथ में रिवाल्वर था।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पूरे कलक्ट्रेट परिसर में घूम-घूमकर अधिवक्ताओं से गालीगलौज की गई। उपद्रवियों के डर से एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय तख्त के नीचे छिप गए। यहीं नहीं कार्यदायी संस्था के मजूदरों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की। जानकारी के बाद जब वह (महामंत्री) बीचबचाव करने पहुंचे तो उनपर भी जानलेवा हमला करते हुए गले से सोने की चेन लूट ली। साथी अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव किया।
जिलाधिकारी के आदेश पर खोला गया था रास्ता
महामंत्री ने बताया कि कार्यदायी संस्था की ओर से हाल ही में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उपसंचालक चकबंदी, सीआरओ न्यायालय व राजस्व अभिलेखागार और रजिस्ट्री कार्यालय आने-जाने के रास्ते को जबरन बंद कर दिया था। इस संबंध में जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते 19 जुलाई को जिलाधिकारी को पत्र देकर रास्ता खुलवाने की मांग की थी।
इस पर जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी नगर को रास्ता खुलवाने के लिए अधिकृत किया गया था। अपर जिलाधिकारी नगर ने 20 व 23 जुलाई को को मौका मुआयना करके रास्ता खुलवा दिया था। इसके बाद भी संस्था की ओर से दोबारा रास्ता बंद कर दिया गया था।
एसोसिएशन के महामंत्री की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी