कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जीवत स्थित अशोक नगर के निधि म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हुई ऐतिहासिक बैठक में दिव्या ज्योति प्रोडक्शन ने जिले को फिल्म निर्माण का हब बनाने की रणनीति पर चर्चा किया। अगस्त से शुरू होने वाली वेब सीरीज "प्रेम का रंग के जरिए स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का संकल्प लिया गया।
निर्देशक आर.एल. देवर्षि ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार के नोएडा फिल्म सिटी विजन का हिस्सा बनेंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार, हम जिले की संस्कृति और प्रतिभाओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देने जा रहे हैं।
संगीत निर्देशक अनिल राजभर ने खुलासा किया कि फिल्मांकन पूरी तरह अंबेडकर नगर की लोकेशन्स पर होगा, शुभ मुहूर्त जल्द घोषित किया जाएगा । बैठक में संदीप नंदवंशी, अनुराग अग्रहरी, धर्मेंद्र अग्रहरी, श्यामचंद निषाद, नौशाद आलम और सरोज गुप्ता सहित कई हस्तियों ने इस पहल को जिले के सांस्कृतिक पुनर्जागरण की संज्ञा दी।
माना जा रहा है कि अंबेडकर नगर की यह पहल उत्तर प्रदेश के मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत कर सकती है।