कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जन सेवा में यह सम्मान केवल मेरा नहीं है,यह उन सभी रक्तवीरों और वीरांगनाओं का है जो मेरे यात्रा में शामिल हमेशा शामिल हुए....नीरज मौर्य
जन सेवा के क्षेत्र में निरंतर उल्लेखनीय योगदान देने वाले नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य को राजधानी लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में समाजसेवी नीरज मौर्य को शाल उढा के मोमेंटम,प्रस्सत्रिपत्र देकर "जनशक्ति सम्मान" से सम्मानित किया गया। यह आयोजन माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं निशु वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल सेलेस्टियल मैनोर,ओमैक्स हजरतगंज में किया गया l समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई l कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों—जैसे पत्रकारिता,साहित्य,पुलिस सेवा और सामाजिक कार्य—में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इन्हीं में एक नाम था समाजसेवी नीरज मौर्य का,जिन्हें खासतौर पर रक्तदान जागरूकता,रक्तदान शिविर कैम्प,पौधारोपण,जरूरतमंदों की सहायता और युवा वर्ग को सामाजिक दायित्व के प्रति प्रेरित करने के लिए जाना जाता है,समाज सेवा के क्षेत्र मे सम्मान मिलने पर नीरज मौर्य ने सभी लोगों का आभार जताया और सम्मान प्राप्त करने के उपरांत नीरज मौर्य ने आयोजकों और अपने समर्थकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है,यह उन सभी रक्तवीरों और वीरांगनाओं का है जिन्होंने हमारी अपील पर रक्तदान किया और जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में मदद की। यह हमारी टीम की सामूहिक मेहनत और समाज के लिए समर्पण का प्रतीक है,मैं अपने परिवार,मित्रों और उन सभी शुभचिंतकों का आभारी हूं जो इस यात्रा में मेरे साथ खड़े रहे...
आयोजन के संयोजक और सह-संयोजक इस कार्यक्रम के संयोजक अरुण प्रताप सिंह,अध्यक्ष माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ,लखनऊ के संयोजक हैं। वहीं सह-संयोजक की भूमिका में गुंजन वर्मा,अध्यक्ष निशु वेलफेयर फाउंडेशन,ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई दोनों संस्थाओं ने मिलकर समाज के प्रति समर्पित विभूतियों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया l कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि,सामाजिक कार्यकर्ता,युवा प्रतिनिधि,और मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह ने समाजसेवियों को एक नई ऊर्जा और उत्साह देने का कार्य किया..!!
कार्यक्रम संयोजक अरुण प्रताप सिंह अध्यक्ष मां गायत्री जन सेवा संस्थान एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ लखनऊ और सहसंयोजक गुंजन वर्मा अध्यक्ष निशु वेलफेयर फाउंडेशन का समाजसेवी नीरज मौर्य ने आभार प्रकट किया...