आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। शिया आवाम ने मंगलवार को एक ज्ञापन कोतवाली जौनपुर पर दिया जिसमें पिछले दिनों आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर शिया क़ौम आक्रोशित है। शिया आवाम के जिम्मेदारानों ने कोतवाली जाकर कोतवाली प्रभारी को उन चैनलों पर मुक़दमा दर्ज करने का ज्ञापन दिया और कोतवाली प्रभारी ने जांच करके मुक़दमा लिखने का आश्वाशन दिया। इस मौके पर तहसीन शाहिद, हसन जाहिद खान बाबू, शोएब ज़ैदी, नसीम ज़ैदी, पत्रकार आबिश इमाम सनी, अनम हसन, एडवोकेट इमरान ज़ैदी, एडवोकेट यासिर इमाम, आदिल ज़ैदी काविश, शारिक खान, सैयद मोहम्मद रज़ा, शाकिर ज़ैदी, अली प्रिंस इत्यादि लोगों ने ज्ञापन सौंपा।