इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अनवरुल हक ने हुजैफा खान को अध्यक्ष पद के लिये घोषणा किया। साथ ही महामंत्री राम सबद बिन्द, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अब्दुल कादिर, मोहम्मद आमिर, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, मंत्री रवि गुप्ता, मोहम्मद सलीम, सुरेंद्र कुमार, सचिन गुप्ता, मोहम्मद बेलाल, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद हरीश, इकराम मोहम्मद, जैद मुजफ्फर अली, मोहम्मद अहसान बनाये गये जिनको पद की शपथ दिलायी गयी। सभी नये पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर साहू ने कहा कि व्यापार मण्डल गुरैनी बाजार के लोगों के लिये हमेशा खड़ा रहेगा। जब कभी व्यापारी हित की बात आयेगी तो हमारा व्यापार मण्डल कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगा।
इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि यह व्यापार मण्डल कभी भी व्यापारी हित के साथ समझौता न किया है और न ही करेगा। हमारे लिए व्यापारी हित सर्वोपरि है। व्यापारी नेता मनोज अग्रहरि ने कहा कि हम सभी को इस बात के लिए हमेशा तैयार रहना है कि व्यापारी हित के साथ देश हित और सामाजिक हितों के लिए सदैव तत्पर रहना होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुये व्यापारी नेता संजीव साहू ने कहा कि हम सभी को संगठन को सर्वोपरि रखना होगा। संगठन ही हर समस्या से निदान दिलाएगा, इस बात को आत्मसात करना होगा। इस अवसर पर बाजार के तमाम व्यापारीगण मौजूद रहे।