ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद आग बुझाने का काम शुरु कर दिया गया।
वहीं, दक्षिण-पश्चिम में स्थित सबसे पुरानी और सबसे बड़ी रिफाइनरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ईरान की सरकारी मीडिया द्वारा ये जानकारी दी गई है।
कैसे लगी रिफाइनरी में आग?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अबादान रिफाइनरी की एक मरम्मताधीन इकाई में लीक हुए पंप के कारण शनिवार को आग लगी। इस हादसे में एक शख्स की मौत की भी खबर है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल के कर्मचारी पहुंचे, उन्होंने दो घंटों में आग पर काबू पा लिया, जिससे परिचालन किसी तरीके से प्रभावित नहीं हुआ।
कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि राजधानी तेहरान से लगभग 670 किलोमीटर दूर अबादान तेल रिफाइनरी ने 1912 में अपना संचालन शुरू किया था। यह इस्लामी गणराज्य की सबसे बड़ी रिफाइनरी है।
बताया जाता है कि यह इस्लामी गणराज्य की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जो देश के ईंधन का लगभग 25 प्रतिशत उत्पादन करती है और प्रतिदिन 5,200,000 बैरल से अधिक तेल रिफाइन करती है।